Jasprit Bumrah has been rested in the second Test match against England. But the way the players in the team are being relaxed and the playing eleven is changing from match to match, making it difficult for the team players to remember the playing eleven. First innings Rohit Sharma who played tremendous innings, is also struggling with similar difficulty.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा को आराम दिया गया है। लेकिन जिस तरह से टीम में खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है और मैच दर मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो रहा है, वो टीम के खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन को याद रखने में मुश्किल खड़ी कर रहा है। पहली पारी में जबरदस्त पारी खेलने वाले रोहित शर्मा भी इसी मुश्किल से जूझ रहे हैं.
#JaspritBumrah #RohitSharma #AjinkyaRahane